Select Page
पत्रिका के आधार पर विवाह अनुकूलता निर्धारित किया जाएगा जिसमें विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा नक्षत्र अनुकूलता, पाप समय, दशा संधि दोष , नवांश, राशी, जैसे कारणों का , दीर्घ विवाहित जीवन और कुल वृद्धि हेतु।
उचित फल प्राप्ती हेतु अनुकूल मुहूर्त घड़ी निश्चित किया जाएगा ।
जन्म पत्रिका का विश्लेषण व्यवसाय, शिक्षण, आर्थिक, नौकरी, पारिवारिक और अन्य समस्याओं के समाधान हेतु किया जाता है ।
जिन विषयों का समाधान जन्म पत्रिका द्वारा नहीं किया जा सकता ( अनेक कारण जैसे जन्म पश्चात कोई घटनाएं घटी हो) ऐसे गूढ़ समस्याओं का निदान होरारी ज्योतिष मार्ग से किया जाएगा ।
जहां समस्या का समाधान आरूढ़म् के वजह से नहीं मिल पाता, वहां देवी काली के द्रविड़ तंत्र मार्ग के तांत्रिक ज्योतिष से निदान पाया जा सकता है।
इस में बहुत समय का इजाफा होता है । यह सेवा समय की उपलब्धि पर निर्धारित होगा ।