Select Page
विविध दोष निवृत्ति हेतु, जो ज्योतिष मार्ग द्वारा अभिनिर्धारित किया जाता है, कई पूजा प्रयोग किए जाते हैं जैसे :- दुर्गा पूजा (बाधा निवारण), काली पूजा ( शत्रु दोष निवारण), कामेश्वरी पूजा ( इष्ट काम्य सिद्धि) उमा- महेश्वर पूजा( अनुकूल वर प्राप्ती और सुलभ वैवाहिक जीवन हेतु), प्रत्यंगिरा पूजा( नकारात्मक ऊर्जा निवारण हेतु), पितृ पूजा( पितृ दोष निवारण) , गणपती पूजा( बाधा निवारण), त्रिपुर बाला पूजा ( परीक्षा में सफलता हेतु), नवग्रह पूजा (देश काल ग्रह दोष निवारण), नाग पूजा ( सर्प दोष), और अन्य दोष निवारण पूजाएं
कई प्रकार के दोष/बाधा निवारण हेतु यहां अनेक होम विधियों का प्रयोग किया जाता है जैसे – मृत्युंजय होम(रोग निदान), गणपती होम( बाधा निवारण), स्वयंवर पार्वती होम( शादी बाधा निवारण और इच्छा अनुसार वर प्राप्ती हेतु), दुर्गा होम ( विजय हेतु), उच्छिष्ट गणपती होम (न्यायिक विषय विजय प्राप्ती हेतु) ,लक्ष्मी होम( अर्थ वृद्धि) , सुदर्शन- अघोर- शूलिनी- प्रत्यंगिरा होम (नकारात्मक शक्ति निवारण हेतु),तिलक हवन ( पितृ दोष निवारण हेतु), नवग्रह होम(ग्रह दोष शान्ती)
आम तौर पर मिलने वाले सर्वसाधारण यंत्रों के बजाय, अनुकूलित यंत्र (स्वयं धारण करने अथवा गृह/व्यवसाय में प्रस्थापित करने हेतु) असरदार होते हैं। बाधा / दोष निवारण हेतु अनुकूलित यंत्र भी यहां प्रदान किए जाते हैं जैसे – वाराही यंत्र( शत्रु से संरक्षण हेतु), मृत्युंजय यंत्र (दीर्घ स्वास्थ्य हेतु), सुदर्शन यंत्र (शुभ लाभ के लिए और अभाग्यता निवारण हेतु), त्रिपुर सुंदरी यंत्र (कार्य सिद्धि हेतु), महालक्ष्मी यंत्र ( धनाकर्षण हेतु), स्वयंवर यंत्र (सुविवाह हेतु), बाला यंत्र ( शिशु संरक्षण हेतु), विद्या रजनी यंत्र ( कला निपुणता हेतु), और अनेक उचित अनुकूल यंत्र.
पूजा अथवा होम के लिए साक्षात अथवा वेब कॉन्फ्रेंस द्वारा उपस्तिथि अनिवार्य है । लोगों से पैसे जमाकर पूजा/होम के समापन पर सूचित करना इस पीठ की कार्यशैली नहीं है। पूजा होम में उपस्थिति , लाभान्वित होने के लिए अनिवार्य है ।